Last Modified: बीजिंग (भाषा) ,
रविवार, 17 अगस्त 2008 (18:52 IST)
यूनान की एथलीट पॉजिटिव पाई गई
महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ की गत ओलिम्पिक चैम्पियन फनी हलकिया ने संवाददाताओं से कहा कि यह जानकर वह स्तब्ध हैं कि वह प्रतिबंधित पदार्थ मेथिलट्रीनोलोन के लिए पॉजिटिव पाई गई हैं और अपने खिताब की रक्षा नहीं कर पाएँगी।
हलकिया ने आज सुबह यहाँ सेंट्रल बीजिंग होटल में यूनानी संवाददाताओं से बात की।
उन्होंने कहा कि यूनान के ओलिम्पिक प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख ने उन्हें बुलाया और विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी के डॉक्टरों को दिए पहले नमूने का नतीजा बताया।
यूनानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा मैं स्तब्ध थी। मैंने किसी से भी अधिक परीक्षण कराए थे।