Last Modified: बीजिंग (भाषा) ,
मंगलवार, 19 अगस्त 2008 (19:29 IST)
युवा सनसनी पामेला ने दिलाया पहला स्वर्ण
युवा सनसनी पामेला जेलिमो ने बीजिंग ओलिम्पिक ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में जीत दर्ज कर केन्या को महिला वर्ग का पहला स्वर्ण पदक दिलाया।
उन्होंने 800 मीटर में एक मिनट 54.87 सेकंड से जूनियर स्तर पर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया।
इस 18 वर्षीय ने हमवतन और विश्व आउटडोर चैम्पियन जेनेथ जेपकोसगेई (एक मिनट 56.07 सेकंड) को जबकि 2004 ओलिम्पिक रजत पदकधारी मोरक्को की हंसना बेन्हासी (एक मिनट 56.73 सेकंड) को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।
मोजाम्बिक की मारिया मुटोला यहां छठा और अंतिम ओलिम्पिक है। यह 33 वर्षीय अपने पाँचवे ओलिम्पिक फाइनल में पाँचवें स्थान पर रहीं।