बोल्ट की नजरें अब 200 मीटर के खिताब पर
100
मीटर की दौड़ विश्व रिकॉर्ड के साथ जीतने वाले जमैका के धावक उसैन बोल्ट की नजरें अब 200 मीटर के खिताब पर हैं और बुधवार को होने वाली यह रेस वे जीत लेते हैं तो कार्ल लेविस (1984) के बाद ऐसा करने वाले पहले एथलीट होंगे।बोल्ट ने सौ मीटर की रेस इतने अंतर से जीती थी कि बीच में रुककर अपना मनपसंद पकवान फ्राइड चिकन खाते तो भी विश्व रिकॉर्ड उनके ही नाम होता। यदि वही फॉर्म बरकरार रहता है तो 200 मीटर फाइनल के बीच में वे चिप्स और ड्रिंक नोश फरमा सकते हैं।इससे पहले 1984 में कार्ल लेविस ने एक ही ओलिम्पिक में 100 और 200 मीटर की रेस जीती थी। अब तक सोवियत फर्राटा धावक वालेरी बोरजोव (1972), कनाडा के पर्सी विलियम्स (1928), अमेरिका के बाबी मोरो (1956), जेसी ओवेंस (1936), एडी टोलान (1932), राल्फ क्रेग (1912) और आर्ची हान (1904) यह कमाल कर चुके हैं।बोल्ट ने अपना ही विश्व रिकार्ड 9.69 सेकंड से बेहतर करके 100 मीटर में बाजी मारी। ओलिम्पिक की 100 मीटर स्पर्धा में जमैका का यह पहला स्वर्ण पदक है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं 200 मीटर रेस में भी अपने देशवासियों को खुश होने का मौका दूँगा। मुझे रिकॉर्ड की परवाह नहीं है। मैं बस जीतने आया हूँ। इस साल 200 मीटर में बोल्ट ने सबसे तेज समय निकाला था जब 13 जुलाई को एथेंस में उन्होंने 19.67 सेकंड में रेस पूरी की। सौ और 200 मीटर के मौजूदा विश्व चैम्पियन टायसन गे सौ मीटर फाइनल में नहीं पहुँच सके और 200 मीटर के लिए उन्होंने क्वालिफाई नहीं किया। बोल्ट को शुरुआती रेखा के पास रहने पर डांस करने में काफी मजा आता है। उनका कहना है कि मुझे नाचना पसंद है। इससे मुझे सुकून मिलता है। मैं लय हासिल कर लेता हूँ और रेस पर पूरा फोकस हो जाता है।