Last Modified: हांगकांग (भाषा) ,
गुरुवार, 21 अगस्त 2008 (22:35 IST)
डोप टेस्ट में चार घोड़े पॉजिटिव
चार घोड़ों को गुरुवार को होने वाले ओलिम्पिक खेलों के घुड़सवारी स्पर्धा में डोप टेस्ट में असफल रहने के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह घोषणा आज यहाँ अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी संघ (एफईआई) ने की।
एफआईआई ने एक बयान जारी कर कहा कि ब्राजील, जर्मनी, आयरलैंड और नार्वे का प्रतिनिधित्व करने वाले घोड़े एक डोप टेस्ट में प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन में पॉजिटिव पाए गए।
चार घुड़सवार जो भाग नहीं लेंगे उनमें ब्राजील के बर्नार्डो एलविस और उनका घोड़ा चुपा-चुप, जर्मनी के क्रिस्टियन अलमैन और उनका घोड़ा कास्टर, आयरलैंड के डेनिस लिंच और उनका घोड़ा लैटिनस तथा नार्वे के टोनी आंद्रे हैंसन एवं उनका घोड़ा कैमिरो शामिल हैं।