शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By भाषा

न्यूयॉर्क में भारतीय कला प्रदर्शनी 13 से

न्यूयॉर्क में भारतीय कला प्रदर्शनी 13 से -
ND

दुनिया भर के प्रवासी भारतीयों के सांस्कृतिक विस्थापन, स्मृति, निर्वासन और आध्यात्मिक विरासत से जुड़े विषयों को प्रदर्शित करती समकालीन भारतीय कला की प्रदर्शनी आगामी 13 सितंबर से यहाँ शुरू होगी।

विजय कुमार द्वारा आयोजित और क्वीन म्यूजियम ऑफ आर्ट में 18 अक्टूबर तक चलने वाली ‘द एक्जिबिशन ऑफ कनटेम्परेरी इंडियन आर्ट ऑफ द डायस्पोरा’ नाम की यह प्रदर्शनी कुल 27 समकालीन कलाकारों की चित्रकारी, रेखाचित्र तथा छपाई, फोटो, सी-प्रिंट, फोटो मोंटेज और वीडियो तथा मूर्तिकला कृतियों का संगम है।

इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल 'आईएएसी' द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी ऐसे कलाकारों के अनुभवों की अभिव्यक्ति का मंच होगी जिनकी जड़ें भारतीय उपमहाद्वीप में समाई हैं।