• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 31 दिसंबर 2012 (13:34 IST)

सोनिया गांधी ने कहा, नए साल की बधाई देने न आएं

सोनिया गांधी ने कहा, नए साल की बधाई देने न आएं -
FILE
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजधानी में 23 साल की लड़की से हुए सामूहिक बलात्कार की घटना के कारण नए साल का जश्न नहीं मनाने का फैसला किया है। पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से अपील की है कि सामूहिक बलात्कार की घटना के कारण वे नए साल की बधाई देने के लिए उनके पास नहीं आएं।

बीते शुक्रवार (28 दिसंबर) को कांग्रेस के 127वें स्थापना दिवस के मौके पर सोनिया ने इस घटना की भर्त्सना करते हुए कहा था, ‘28 दिसंबर की तारीख नए साल के नजदीक है। इस मौके पर हम आमतौर पर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं करेंगे।’

बीते 16 दिसंबर को दिल्ली में चलती बस में छह लोगों ने 23 साल की लड़की से सामूहिक बलात्कार करने के साथ ही उसके साथ हैवानियत का व्यवहार किया था। करीब एक पखवाड़े तक जिंदगी के लिए जंग लड़ने के बाद उसने शनिवार तड़के सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में आखिरी सांस ली।

इस लड़की का शव रविवार तड़के दिल्ली लाया गया। हवाई अड्डे पर सोनिया और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद थे। बाद में लड़की का अंतिम संस्कार सुबह साढ़े सात बजे ही कर दिया और परिवार को गुपचुप तरीके से वापस उप्र भेज दिया। (भाषा/वेबदुनिया)