• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: दुबई , मंगलवार, 8 दिसंबर 2009 (20:39 IST)

खाड़ी देशों में कार्यरत कर्मचारी मंदी से प्रभावित

खाड़ी देशों में कार्यरत कर्मचारी मंदी से प्रभावित -
खाड़ी देशों में काम करने वाले लोग मंदी से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं मंदी के कारण लगभग दो तिहाई कामगारों के वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और 10 में से एक कर्मचारी को इस साल नौकारी खोनी पड़ी है।

ऑनलाइन रिक्रूटमेंट कंपनी गल्फ टैलेंट डॉट कॉम द्वारा क्षेत्र में किए गए पाँचवें वार्षिक सर्वे में कहा गया है कि खाड़ी के छह देशों में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी अगस्त 2009 तक पिछले 12 महीने में महज 6.2 फीसद रही जबकि इससे पूर्व वर्ष की समान अवधि में यह 11.4 फीसद थी।

सर्वे के अनुसार सर्वाधिक गिरावट संयुक्त अरब अमीरात में रही। यहाँ आलोच्य अवधि में वेतन बढ़ोतरी 5.5 फीसद रही जबकि इससे पूर्व वर्ष की समान अवधि में यह 13. 6 फीसद थी। इसका प्रमुख कारण रीयल एस्टेट क्षेत्र में काफी पैसा लगा होना और इस क्षेत्र में मंदी का प्रभाव है।

इसी प्रकार, कुवैत में भी वेतन बढ़ोतरी 4. 8 फीसद रही जबकि इससे पूर्व वर्ष की समान अवधि में यह 10.1 फीसद थी।

सर्वे में शामिल होने वाले 60 फीसद पेशेवरों ने कहा कि इस साल उनके वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जबकि पिछले वर्ष ऐसे पेशेवरों का प्रतिशत 33 था।

नौकरी जाने के बारे में सर्वे में कहा गया है कि मंदी के कारण पिछले एक साल में 10 में से एक लोग को अपनी नौकरी गँवानी पड़ी हैं यह संख्या सर्वाधिक संयुक्त अरब अमीरात में (16 फीसद) और सबसे कम ओमान में (6 फीसद) रही। सर्वे के अनुसार नौकरी में सर्वाधिक कटौती रीयल एस्टेट क्षेत्र में हुई। यहाँ 15 फीसद लोगों को अपनी नौकरी गँवानी पड़ी है।

रोजगार परिदृश्य के बारे में सर्वे में कहा गया है कि इसमें अगले साल नियुक्ति गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन साथ में यह भी कहा गया है कि भर्ती उतनी तेज नहीं होगी जितनी की पहले देखी गई थी। (भाषा)