• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता

कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार रहें-आडवाणी

कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार रहें-आडवाणी -
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं से मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।

आडवाणी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संप्रग सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी और अगले वर्ष के पहले छह महीनों में कभी भी चुनाव हो सकता है।

इस कार्यक्रम में आडवाणी को भविष्य के प्रधानमंत्री के तौर पर पेश किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा अमेरिका के साथ हुए नागरिक परमाणु समझौते के खिलाफ नहीं है, बल्कि उसके एक खास प्रावधान का विरोध कर रही है।

रामसेतु मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय में जो पहला शपथ-पत्र दाखिल किया गया था, वह देश के लोगों की भावनाओं के विरुद्ध था। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कांग्रेस के अंदर भी विवाद है।

आतंकवाद के खिलाफ नरमी न बरते सरकार : आडवाणी ने पंजाब केसरी समूह की ओर से आयोजित 97वें शहीद परिवार फंड कार्यक्रम में कहा कि सरकार को देश से आतंकवाद को समाप्त करने के लिए किसी प्रकार की सहिष्णुता नहीं दिखाना चाहिए। इसे जड़ से समाप्त करने के लिए विशेष कानून होना चाहिए।

पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक केपीएस गिल ने कहा कि आतंकवाद को समाप्त करने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति होना चाहिए।