• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. वर्ष 2009 में 59 बाघ मरे
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 7 दिसंबर 2009 (19:41 IST)

वर्ष 2009 में 59 बाघ मरे

Parliament | वर्ष 2009 में 59 बाघ मरे
सरकार ने सोमवार को बताया कि वर्ष 2009 के दौरान 59 बाघों की मृत्यु हुई है।

ए. इलावरासन द्वारा पूछे गए प्रश्नों के लिखित उत्तर में पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री जयराम रमेश ने राज्यसभा को बताया कि राज्यों द्वारा दी गई सूचना और वन्यजीव अपराध नियंत्रण बोर्ड से एकत्र की गई सूचना के अनुसार वर्ष 2009 के दौरान 59 बाघों की मृत्यु हुई है, जिनमें सात बाघों की खाल बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि एकत्रित सूचना के अनुसार 15 बाघों की मृत्यु वृद्धावस्था बीमारी दुर्घटना और आपसी लड़ाइयों के कारण हुई। उन्होंने बताया कि बाघों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। (भाषा)