• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 16 अक्टूबर 2012 (20:52 IST)

कांग्रेस, भाजपा के चंदे की जांच हो-आयोग

कांग्रेस, भाजपा के चंदे की जांच हो-आयोग -
चुनाव आयोग को कांग्रेस और भाजपा की ओर से विदेशी योगदान नियमन अधिनियम (एफसीआरए) के संदिग्ध उल्लंघन का पता चला है, जिसमें बहुराष्ट्रीय कंपनी वेदांता ग्रुप की सहायक इकाइयों से चंदा प्राप्त किया गया।

चुनाव आयोग ने आयकर विभाग की मदद से जांच की थी। आयोग ने पाया कि दोनों दलों ने वेदांता ग्रुप, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज की दो सहायक इकाइयों और सेसा गोआ ग्रुप से करीब पांच-पांच करोड़ रुपए का चंदा प्राप्त किया।

आधिकारिक सू़त्रों ने बताया कि यह चंदा प्रथम दृष्टया में जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा-29बी का उल्लंघन है, जिसमें कहा गया है कि विदेशी योगदान नियमन कानून 1976 की धारा 2 के उपबंध-ई के तहत कोई भी राजनीतिक दल विदेशी स्रोत से कोई चंदा प्राप्त नहीं कर सकता।

चुनाव आसोग ने गृह मंत्रालय के समक्ष अपनी शिकायत में कहा कि पूरे लेनदेन की जांच कराई जानी चाहिए और इसकी जांच एफआरसीए के तहत की जानी चाहिए, क्योंकि चंदा कंपिनयों की ओर से दिया गया है, जो ब्रिटेन में स्थित हैं और इस लिहाज से ये विदेश स्रोत हैं। (भाषा)