ड्रैगन के भारत में बढ़ते कदम, सरकार बेबस
नई दिल्ली। चीन के सैनिक लद्दाख में भारतीय सीमा में 10 नहीं पूरे 19 किलोमीटर तक घुसे हुए हैं और उन्होंने वहां तंबू भी बना लिए हैं।इस संबंध में भारत सरकार ने घुसपैठ की बात पहली बारी मानते हुए कहा कि चीन की पीपल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के जवान भारतीय सीमा में करीब 19 किलोमीटर तक घुसे हुए हैं। करीब 16 हजार 300 फीट की ऊंचाई वाले इस बेहद दुर्गम इलाके में पिछले 25 सालों में पहली बार इतने तनावपूर्ण हालात बने हैं।रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को संसद की स्थायी समिति को इस संबंध में जानकारी दी कि चीनी सैनिक लद्दाख के इलाके में 19 किलोमीटर भीतर घुस आए हैं। वहां उन्होंने अपने टेंट लगा दिए हैं।रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा ने समिति को बताया कि चीनी सैनिकों को वापस जाने के मसले पर बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि उस इलाके में यथास्थिति बनाए रखने की कोशिशें चल रही हैं।उल्लेखनीय है कि अब तक की मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी थी कि चीनी सैनिक दस किलोमीटर भीतर घुसे हुए हैं।