Last Modified: भोपाल ,
बुधवार, 29 जुलाई 2009 (11:56 IST)
वेटरनरी विवि महू में क्यों नहीं?
राज्य विधानसभा में जबलपुर में वेटरनरी विश्वविद्यालय खोलने के बारे में लाए गए विधेयक को मंजूरी दे दी गई। यह देश का दसवाँ वेटरनरी विवि होगा। संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उनकी भी राय यही थी कि बुनियादी ढाँचे के लिहाज से महू वेटरनरी विवि के लिए उपयुक्त स्थान था।
विधेयक पर चर्चा की शुरुआत करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा ने भी कहा कि वेटरनरी विवि के लिए आवश्यक बुनियादी ढाँचे के लिहाज से महू सबसे उपयुक्त स्थल था, लेकिन सरकार ने आपाधापी में बगैर परीक्षण किए इसे जबलपुर में खोलने का फैसला ले लिया।
विपक्ष सदस्यों को इस बात पर खासा ऐतराज था कि सरकार बगैर राशि के प्रावधान के विवि खोलने जा रही है। लेकिन कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया का कहना था कि सरकार इसके लिए धन की कोई कमी नहीं आने देगी। श्री कुसमारिया ने कहा कि अफसरों की समिति ने सभी पहलुओं पर पड़ताल करने के बाद जबलपुर को सबसे उपयुक्त पाया था, इसीलिए यह जबलपुर में खोला जा रहा है।-नईदुनिया