गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By ND
Last Modified: रायपुर , शुक्रवार, 29 मई 2009 (10:58 IST)

छग में 10वीं का परिणाम 53.69 प्रश

छत्तीसगढ़
इस साल 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 53.69 फीसदी रहा। इस बार गाँव के छात्रों ने बड़ा कमाल किया है। औपबंधिक प्रावीण्य सूची के 26 में से 13 टॉपर ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं।

वहीं इस बार शासकीय स्कूल के आठ छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेरिट में जगह बनाई है। प्रवीण्य सूची में रायपुर जिले से कोई नहीं है, वहीं दुर्ग जिले के आठ छात्रों ने जगह बनाई है।

सूरजपुर के अतुल कुमार द्विवेदी 96.17 प्रतिशत अंक के साथ अव्वल रहे। अछोली दुर्ग के कनक साहू दूसरे और दुर्ग के ही मनीष कुमार दिल्लीवार तीसरे नंबर पर हैं।-नईदुनिया