• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By ND
Last Modified: भोपाल , बुधवार, 13 मई 2009 (10:45 IST)

अनुकंपा नियुक्ति के लिए होंगे नए पद

अनुकंपा नियुक्ति के लिए होंगे नए पद -
पुलिस महकमे में ड्यूटी के दौरान मरने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के परिजनों को नौकरी के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए पुलिस मुख्यालय नए पद सृजित करने के साथ ही हर जिले के कोटे में भी बढ़ोतरी करने जा रहा है। इस संबंध में एक प्रस्ताव जल्द ही गृह विभाग को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक ड्यूटी पर मरने वाले पुलिसकर्मियों को काफी समय से अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली है। पूरे प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति के 170 प्रकरण लंबित हैं। अनुकंपा नियुक्ति लेने वालों को एसपी कार्यालय से लेकर पुलिस मुख्यालय तक के चक्कर काटने पड़ते हैं। इस परेशानी को देखते हुए पुलिस मुख्यालय अब अनुकंपा नियुक्ति के लिए अलग से नए पद सृजित करने जा रहा है। इसके लिए हर जिले के निर्धारित कोटे में बढ़ोतरी भी की जाएगी।

दो पत्नियों वाले मामले विवाद में :
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में पुलिस विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के करीब एक दर्जन ऐसे मामले सामने आए हैं जिनका निराकरण एक व्यक्ति की दो पत्नी होने के कारण विवादों में है। इन मामलों पर कोई भी फैसला न्यायालय के निर्देश पर ही होगा, क्योंकि दोनों पक्षों की ओर से वारिस होने का दावा किया जा रहा है।-नईदुनिया