Last Modified: रायपुर (वार्ता) ,
शुक्रवार, 7 अगस्त 2009 (10:07 IST)
विषाक्त मध्यान्ह भोजन,150 बच्चे बीमार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर क्षेत्र में गुरुवार को एक प्राथमिक विद्यालय में विषाक्त मध्यान्ह भोजन खाने से 150 से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अभनपुर क्षेत्र के सिंगारभाटा प्राथमिक स्कूल में मध्यान्ह भोजन खाने के बाद लगभग 150 बच्चे बीमार हो गए जिन्हे उपचार के लिए अभनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया है।
अपुष्ट खबरों के अनुसार भोजन में छिपकली मरी हुई पायी गयी है।
इस घटना की सूचना मिलते ही कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य टीम के साथ मौके पर पहुँचे। अभनपुर साहू का निर्वाचन क्षेत्र है।