मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By ND
Last Modified: धार/शाजापुर , गुरुवार, 21 मई 2009 (10:32 IST)

आँधी-बारिश का कहर

मालवा अंचल में 5 मृत

आँधी-बारिश का कहर -
मालवा अंचल के धार और शाजापुर जिलों में आँधी और वर्षा के दौरान हादसों में पाँच लोगों की मौत हो गई।

धार जिले के गंधवानी थाने के ग्राम रोड़दा में मंगलवार देर रात लगभग 10.30 बजे आँधी के दौरान कच्चे मकान की दीवार ढह जाने से घर में मौजूद तीन बच्चों 8 वर्षीय मोनू, 6 वर्षीय दीपक व 1 वर्षीय मुन्ना रामसिंह की मलबे में दबने से मौत हो गई। दो अन्य घायल बच्चे बीनू (3) और बसंती (5) को धार में भर्ती कराया है। बच्चों की माँ राजलीबाई को भी चोट आई है।

बिजली गिरने से मृत : बदनावर थाना क्षेत्र के घटगारा के जगदीश पिता गणेश (30) की बिजली गिरने से मौत हो गई। वह मंगलवार देर शाम वर्षा के दौरान एक पेड़ के नीचे रुक गया था। तभी बिजली गिरी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। शाजापुर जिले के बिजनाखेड़ी गाँव में आँधी चलने से गिरे पेड़ की चपेट में आने से श्रमिक ओमप्रकाश की मौत हो गई।-नईदुनिया