• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By WD

अमेरिका में सेक्स ऑन क्रेडिट

अमेरिका में सेक्स ऑन क्रेडिट -
-वेबदुनिया डेस्क
न्यूयॉर्क में बहुत महँगी एस्कार्टस सर्विस चलाने वाली एक महिला का दावा है कि वॉल स्ट्रीट के वकील, इनवेस्टमेंट बैंकर, कंपनियों के सीईओज और मीडिया एक्जीक्यूटिव्स अकसर ही अपने कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड्‍स के जरिये दो हजार डॉलप्रतिघंटा लेने वाली वेश्याओं की सेवाएँ प्राप्त करते थे।

एबीसी के एक न्यूज कार्यक्रम में इंटरव्यू देती हुई क्रिस्टीन डेविस ने कहा कि मैं कम्प्यूटर कंसल्टिंग, कंस्ट्रक्शन खर्चों और ऐसी ही अन्य बातों के खर्चे लिखती थी तो मैं उन्हें मासिक खर्चों के तौर पर इनवॉइस करती थी ताकि इन लोगों के अकाउंटेंट इन्हें प्राप्त कर सकें।

उसका कहना था कि उसके ग्राहकों में प्रमुख कॉरपोरेट कंपनियों के शीर्ष इनवेस्टमेंट बैंकर्स भी शामिल थे। डेविस का कहना है कि मैनहटन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय ने इन लोगों की जाँच करने की जरूरत ही नहीं समझी। पिछले वर्ष ही डेविस ने माना कि वह वेश्यावृत्ति का धंधा करवाती थी जिसमें एक सौ से ज्यादा महिलाएँ शामिल थीं।

इस मामले में एक प्रवक्ता का कहना है कि डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी रॉबर्ट मॉर्गेंथो ने डेविस के मामले अथवा उसके आरोपों पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

एबीसी न्यूज का कहना है कि डेविस ने उन्हें अपने ग्राहकों की कम्प्यूटरीकृत ग्राहक सूची भी उपलब्ध कराई थी। यही ग्राहक सूची डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी को भी भेजी गई थी।

नेटवर्क का दावा है कि डेविस ने बड़ी सावधानी से अपने ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड्‍स नंबरों, मोबाइल फोन नंबरों की सूची बनाई थी। उसका दावा है कि एक सीईओ ने उससे कहा था कि कॉरपोट्‍स फंड्‍स में से वेश्याओं पर किए गए भुगतान को 'एक वेयरहाउस की छत की मरम्मत' के नाम पर बनाएँ।

डेविस ने एस्कार्ट सर्विस का अपना धंधा वेश्यावृत्ति की कंपनी की तरह चलाया और यह चार साल तक सफलतापूर्वक चलता रहा। उसके इस धंधे की पाँच अलग ब्रांड्‍स थीं और इनमें से प्रत्येक का एक निर्धारित मूल्य था। इनकी वेबसाइट्‍स भी थीं।

न्यूयॉर्क के हाई एंड पर चलने वाली उसकी एस्कार्ट सर्विस का नाम कार्लाइल ट्रस्ट रखा गया था लेकिन इसका सम्मानजनक इनवेस्टमेंट फर्म से कोई संबंध नहीं था। डेविक का कहना था कि वह अपने ग्राहकों को शीर्ष फैशन मॉडल्स उपलब्ध कराती थी जो कि प्रतिघंटा दो हजार डॉलर तक लेती थीं।

उसकी सबसे निचली सेवा 'बॉडी रब' के नाम से थी और इसके लिए भी ग्राहकों को 400 डॉलर प्रतिघंटा देना पड़ते थे। उसकी तीन अलग 'इन कॉल लोकेशन्स' भी थीं जो कि मैनहटन के मिडटाउन क्षेत्र में चलती थीं। उसके इस एस्कार्ट बिजनेस से प्रति सप्ताह दो लाख डॉलर की आय होती थी।