शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. घरेलू नुस्खे
Written By WD

रक्त प्रदर रोग में फायदा

रक्त प्रदर रोग में फायदा -
ND

रक्त प्रदर की रोगिणी को 4 तोला मुल्तानी मिट्टी तीन दिनों तक लगातार दिन में एक बार पानी में घोलकर पीनी चाहिए।

आम की अन्तरछाल का रस दिन में 20-40 ग्राम तक दो बार पिलाएँ। ऐसा करने से रक्तप्रदर रोग में फायदा होता है।

वासा के 10 ग्राम पत्र स्वरस में बराबर मात्रा में मिश्री मिला कर दिन में तीन बार देने से एक हफ्ते में ही रोग में आराम होता है।

- साभार : डायमंड प्रकाशन