• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
  6. कैसा हो बच्चों के लिए स्टडी रूम
Written By WD

कैसा हो बच्चों के लिए स्टडी रूम

Hindi Home Tips for study room | कैसा हो बच्चों के लिए स्टडी रूम
फोन या कम्प्यूटर आदि रखने के लिए नॉर्थ वेस्ट का प्रयोग कीजिए। इस दिशा में घड़ी, शोपीस आदि भी लगाई जा सकती हैं। इस एरिया को सिटिंग एरिया बना सकते है जहां फ्रेंड्स के साथ देर तक गपशप की जा सकें।

कमरे में कलर स्कीम का भी खास ध्यान रखिएगा। यदि शेडेड कलर रखना चाहे तो नॉर्थ की वॉल नीली या पिस्ता कलर की रख सकते हैं। वॉल पर मिलते-जुलते लाइट कलर ही यूज कीजिए। ग्रे, ब्लैक या पर्पल आदि से बचें।

नॉर्थ की वॉल पर सी-बीच या झरने आदि का पोस्टर लगा सकते हैं। कमरे में फूल आदि रखना चाहे तो ईस्ट, वेस्ट या नॉर्थ में रखें। फालतू सामान को जमा न होने दीजिए।

शो केस या कबर्ड आदि के लिए भी साउथ या साउथ वेस्ट का प्रयोग कीजिए।

बेकार के पोस्टर आदि न लगाएं। खासकर ऐसे फोटो जो नेगेटिव वाईब्रेशन देते हो।

दिवंगत व्यक्ति की फोटो के लिए साऊथ की वॉल बेहतर है।

इस तरह स्टडी रूम को जरा-सा एस्ट्रो टच देकर आप फ्यूचर में फायदा ले सकते हैं।