• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

बातें वास्‍तु की

बातें वास्‍तु की -
1. अगर आप अपने घर में स्‍वीमिंग पूल बनाना चाहते हैं तो उसे उत्तर पूर्वी दि‍शा में बनाएँ। लेकि‍न यह भी ध्‍यान रखें कि‍ स्‍वीमिंग पूल कोने में हो न कि‍ उत्तरी और पूर्वी बिंदुओं के ठीक सि‍रे पर। इससे स्‍वीमिंग पूल की नि‍जता भी बनी रहेगी।

2. चौकीदार के लि‍ए बनाई गई लकड़ी की चौकी दक्षि‍ण-पश्चि‍म कोने में या मुख्‍य द्वार के पास बनानी चाहि‍ए। अगर आप चौकीदार के लि‍ए कॉन्‍क्रीट की या पक्‍की चौकी बना रहे हैं तो उसे ईस्‍ट या नॉर्थ फेसिंग रखें। ताकि‍ वॉचमैन दूर से भी सभी गति‍वि‍धि‍याँ देख सके।

3. नौकरों के लि‍ए आवास बनाना हो तो दक्षि‍ण-पूर्वी या उत्तर-पश्चि‍मी कोने में बनाएँ। ध्‍यान रखें कि‍ दक्षि‍ण-पूर्वी या उत्तर-पश्चि‍मी कोने ब्‍लॉक न हो और क्‍वार्टर पूर्वी या उत्तरी दीवारों से स्‍पर्श न करता हो।