• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
  6. आपके घर की मानसूनी सुरक्षा
Written By WD

आपके घर की मानसूनी सुरक्षा

Hindi Home Tips | आपके घर की मानसूनी सुरक्षा
मौसम के अनुकूल घर के इंटीरियर में बदलाव शौकीनों का शगल है। वैसे भी बारिश के पहले घर को रंग रोगन कर लिया जाए तो इस दौरान होने वाले परेशानियों से बचा जा सकता है। इससे न केवल नयापन आता है बल्कि बरसाती कीड़ों से निजात भी मिलती है।

मानसून का मौसम सबसे ज्यादा सुहावना होता है, ऐसे में घर को भी यदि सुहावना लुक दिया जाए तो घर की शोभा और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

घर में लाइट कलर का पेंट करवाएं। अक्सर लोग साल में एक बार दीवाली के समय ही घर को पेंट करता है, जबकि बरसात आने से पहले भी एक बार पेंट जरूर कराना चाहिए।

बरसात का मौसम शुरू होते ही बिजली, पानी और बदलते तापमान से जुड़ीं कुछ सामान्य शिकायते घर मे सर उठाने लगती हैं। इन्हें ध्यान में रखकर आप बारिश का पूरा मजा ले सकते हैं।

अक्सर बारिश के कारण बिजली जाने के आसार होते हैं। घर में मोमबत्ती या अन्य कृत्रिम प्रकाश व्यवस्था के साधनों को बाहर निकालकर अपनी पहुंच में रख लें। साथ ही हो सके तो रात का खाना थोड़ी जल्दी बना लें और जल्दी ही खा भी लें।