शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. सेहत समाचार
  6. कोकीन वेक्सिन छुड़ाएगा ड्रग की लत
Written By ND

कोकीन वेक्सिन छुड़ाएगा ड्रग की लत

सेहत समाचार

Health News | कोकीन वेक्सिन छुड़ाएगा ड्रग की लत
शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि एक ऐसए वेक्सिन का परीक्षण किया गया है जो ड्रग की लत को सिरे से छु़ड़ा सकता है। शोध में कहा गया है कि इससे अमेरिका में 16 लाख लोगों के ड्रग की आदत को छु़ड़ाया जा सकेगा। इस वेक्सिन से रोगी के खून में एंटीकोकीन एंटीबॉडी का स्तर बढ़ जाता है जिससे ड्रग की आदत धीरे-धीरे जाने लगती है।

याले यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसीन के शोधकर्ताओं ने यह अध्ययन किया है। लेकिन इनके शोध में 38 प्रतिशत मामले में ही वेक्सिन अपना असर दिखाता है। यानी खून में एंटीबॉडी के स्तर को बढ़ाता है जिससे ड्रग की तलब को कम करता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस समस्या के कारण बूस्टर वेक्सिन बनाया जाएगा और रोगी को अधिक से अधिक परीक्षण में रहना होगा। वैज्ञानिकों को वेक्सिन की सफलता पर पूरा भरोसा है।