रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. गुजरात चुनाव
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सूरत (भाषा) , शुक्रवार, 21 दिसंबर 2007 (19:42 IST)

गुजरात सरकार झूठी-राहुल

गुजरात सरकार झूठी-राहुल -
कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने रविवार को नरेंद्र मोदी सरकार को 'झूठ की सरकार' करार दिया। उन्होंने लोगों से महात्मा गाँधी के पदचिन्हों का अनुकरण करते हुए राज्य की जनता से भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने की अपील की।

मोदी सरकार की तुलना भारत की ब्रिटिश सरकार से करते हुए राहुल ने लोगों से महात्मा गाँधी के उन पदचिन्हों का अनुकरण करने की अपील की जिस पर चलते हुए बापू ने औपनिवेशिक शासन को उखाड़ फेंका था।

उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा- महात्मा गाँधी के राज्य में हम सच्चाई के लिए उनके विचारों को याद करें। आज यहाँ झूठ पर टिकी हुई सरकार है। कभी भी आप झूठ का समर्थन नहीं करें।

राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने बार-बार और पुरजोर तरीके से अपनी बातें कहकर झूठ को महिमामंडित करने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा चिल्लाकर झूठी बातें कहने से वे सही साबित नहीं हो जातीं और अगर कोई सोचता है कि सच्चाई की तलाश करने वाले लोगों को धमकी और झूठ के सहारे खदेड़ा जा सकता है तो वह गलत साबित होगा।

राहुल गाँधी ने भाजपा की ओर से गुजरात के विकास का श्रेय मोदी सरकार को दिए जाने के प्रयास को बकवास करार दिया। उन्होंने कहा कि गुजरात की तरक्की की वजह यहाँ के लोगों की उद्यमशील प्रकृति है। यह किसी व्यक्तिगत प्रयास का नतीजा नहीं है। उन्होंने कहा गुजरात की समृद्धि यहाँ के लोगों की कठिन मेहतन का फल है।

यह पहला मौका है, जब युवा सांसद ने गुजरात चुनाव में भाग लिया है। इस साल उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने पार्टी की ओर से प्रचार किया था।