शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. उपवास के पकवान
Written By WD

आलू के गुलाब जामुन

राजश्री

आलू के गुलाब जामुन -
NDND
सामग्री :
आलू 250 ग्राम, अरारोट 50 ग्राम, शक्कर 75 ग्राम, घी तलने के लिए, इलायची पिसी आधा चम्मच, गुलाब या केवड़ा जल 2 बड़े चम्मच।

विधि :
उबले व छिले आलुओं को हाथ से अच्छी तरह मसल लीजिए। अरारोट मिलाकर खूब अच्छी तरह गूँथ लें। छोटी-छोटी गोलियाँ बना लें।

शक्कर की एक तार वाली चाशनी तैयार कीजिए। इलायची मिलाइए। कड़ाही में घी डालकर गरम करें। आलू की गोलियाँ लाल होने तक तलें और तैयार चाशनी में छोड़ती जाएँ। गुलाब जल डालकर ठंडा या गरम परोसिए, मिठाई तैयार है।