• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. वेबदुनिया सिटी
  4. »
  5. धार
Written By Naidunia

डीएचजेयूएन 076 (07जून)।धा

धार समाचार
महेश जयंती पर्व 10 जून को मनाया जाएगा। जिलाध्यक्ष महेशचंद्र माहेश्वरी बंधुओं से निवेदन कर अपील की है कि महेश जयंती पर्व धूमधाम से मनाए। अपने गाँव, तहसील, नगर व शहर में समाजजन एकत्रित होकर शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का सामूहिक अभिषेक व पूजा अर्चना करें। -निप्र

धार। आओ बनाए अपना मप्र अभियान के तहत मप्र जल अभियान परिषद द्वारा निकाली जा रही ग्राम विकास यात्रा ग्राम हरसोरा पहुँची। ग्राम भ्रमण के बाद रंगारंग देशभक्ति गीतों के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया। अतिथि परिषद के संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय, मंडी बोर्ड डायरेक्टर राजेश अग्रवाल, जनपद सदस्य लियाकत पटेल, विवेक गौड़, महेंद्रपालसिंह भाटी, रजनी यादव आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के मध्य में नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया। यह जानकारी यात्रा संयोजक आशीष बोरासी ने दी। -निप्र
----------
(रामदेव----)
धार। योग ऋ षि स्वामी रामदेव पर हुए अत्याचार के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद ने मंगलवार को हटवाड़ा चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर केंद्र सरकार का पुतला फूँकने के बाद राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। ज्ञापन में राष्ट्रपति से निवेदन किया कि इस कृत्य के लिए दोषी केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस बाबा रामदेव व उनके समर्थकों से माफी माँगे। साथ ही कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मौके पर गुणानंदजी महाराज ने भी संबोधित किया। जिला कार्यवाह अरविंद चौधरी, राजाभाऊ भदाने, अभय किरकिरे, वीरेंद्र राठौर, राधेश्याम यादव, पुयण्पाल जैन आदि मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने किया। संचालन संजय मकवाना ने किया। -निप्र
---------
धार। समीपस्थ ग्राम सुल्तानपुर में शीतला पूजन श्रद्घापूर्वक किया गया। इस मौके पर बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। -निप्र

ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध
धार। मुस्लिम एवं ईसाई समुदाय को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने के विरोध में अनुसूचित जाति आरक्षण बचाओ मंच ने मंगलवार को घोड़ा चौपाटी पर धरना प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने 5 सूत्री माँगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार एमएम मिमरोट को सौंपा। मंच ने अनुरोध किया है कि दलित वर्ग के बच्चों का भविष्य अंधकार में पहुँचाने वाली यूपीए सरकार के असंवैधानिक कदम को रोककर दलितों के अधिकारों की रक्षा करें। इस मौके पर मंच के संयोजक गेंदालाल फकीरा, रजनीश मालवीय, पूनमचंद फकीरा, सीताराम यादव, दिनेश बामनिया, दयाराम नर्वले आदि मौजूद थे। -निप्र
चित्र भेजा है। डीएचजेयूएन 7एफ-धरना प्रदर्शन में शामिल मंच के पदाधिकारी।