गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ae Dil Hai Mushkil, Box Office, 1st day Collection
Written By

ऐ दिल है मुश्किल का बॉक्स ऑफिस पर पहला‍ दिन

ऐ दिल है मुश्किल
शानदार स्टारकास्ट, हिट संगीत और करण जौहर के कारण 'ऐ दिल है मुश्किल' ने 'शिवाय' पर पहले शो से ही बढ़त बना ली जो दिन भर कायम रही। खासतौर पर मल्टीप्लेक्स और बड़े शहरों में फिल्म दबदबा महसूस किया गया। यहां पर टिकट दर ज्यादा रहती है इसका फायदा फिल्म को मिला। मुंबई, दिल्ली, बंगाल और बड़े शहरों में फिल्म की स्थिति अच्छी है। छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन में फिल्म का व्यवसाय कम है।
 
फिल्म सुबह के शो में 40 से 50 प्रतिशत तक ओपनिंग ली। शाम को धनतेरस होने के कारण दर्शकों की संख्या थोड़ी कम हुई। दर्शकों की राय फिल्म को लेकर मिश्रित है, हालांकि युवा वर्ग फिल्म को पसंद कर रहा है। फिल्म समीक्षकों को भी यह फिल्म अच्‍छी लगी है। 
 
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म केे पहले दिन का कलेक्शन 13.30 करोड़ रुपये है, जो कि बेहतरीन है। दूसरे दिन कलेक्शन बढ़ने की संभावना है। 
ये भी पढ़ें
दिवाली जोक्स : कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?