शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
  6. समर ब्यूटी टिप्स : खूबसूरत आंखों के लिए
Written By WD

समर ब्यूटी टिप्स : खूबसूरत आंखों के लिए

Hindi Beauty Tips | समर ब्यूटी टिप्स : खूबसूरत आंखों के लिए
इस जलते-बुझते मौसम में सबसे ज्यादा परेशानियां आंखों को होती है। गर्मी के दिनों में भी आपकी आंखें तरोताजा और चमकती नजर आए उसके लिए पेश है कुछ खास उपाय-

WD



जब भी धूप में बाहर निकलें, आंखों पर आई प्रोटेक्टिव क्रीम व धूप का चश्मा लगाकर निकलें।

WD



गर्मियों में आंखों का हल्का मेकअप ही करें।


WD



धूप से आकर आंखों में गुलाब जल को रुई में भिगोकर 4-5 मिनट तक रखें।


WD


साफ कपड़े को पानी में भिगोकर इसे आंख पर रखने से भी आंखों की जलन शांत हो जाती है।

आंखों को ठंडे पानी से धोते रहें।

आंखों में जलन होने पर खीरे या बर्फ के क्यूब्स आंखों पर रखें।


प्रतिदिन हरी घास पर नंगे पैर चलें।

WD

भरपूर नींद लें।



त्रिफला भिगोकर रख दें। फिर इसे छानकर इस पानी से आंख धोएं । इससे आंखों की थकान से राहत मिलेगी।

WD

यदि आंख में पानी आ रहा है तो राई पावडर को शहद में मिलाकर सूंघें।

यदि आंख में खुजली हो रही है, तो अंगूर के रस को अंजन के तौर पर लगाने से यह बंद हो जाती है।

यदि आंखों में दर्द का एहसास हो रहा है तो सेब छीलकर पीसकर इसे लगाएं।

गाय का कच्चा दूध भी आंखों के लिए लाभदायक होता है।

~ समाप्त ~