मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By ND

फेयरनेस स्‍कि‍न पैक

फेयरनेस स्‍कि‍न पैक -
ND
1 टी स्पून कच्ची हल्दी का रस, 2 टेबल स्पून बेसन, 1 टेबल स्पून दही व 1 टी स्पून नीबू का रस सभी को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बॉडी के खुले अंगों- चेहरा, गला, गर्दन, बाँहें व पैरों पर लगाएँ। हल्का-सा सूखने पर उबटन की तरह रगड़ते हुए छुड़ा लें। एक सप्ताह में ही त्वचा की रंगत बदलने लगेगी।

पोस्ता रात में भिगो दें। उसमें सुबह चिरौंजी मिलाकर पीस लें। थोड़ी-सी मलाई मिक्स करके चेहरे पर आहिस्ता-आहिस्ता रगड़ें, सूखते हुए यह जब पूरा उतर जाए तो धो लें। त्वचा की कालिमा दूर होकर गुलाबी रंगत लेने लगेगी।