• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. युवा
  4. »
  5. आलेख
  6. विंटर में हॉट है चैक्स
Written By गायत्री शर्मा

विंटर में हॉट है चैक्स

फैशन
ND
ND
इस बार सर्दियों में फैशन बाजार में चैक्स प्रिंट का बोलबाला है। चैक्स के बारे में यह कहा जाता है कि जहाँ चेंज होता है, वहाँ 'चैक्स' होती है और जहाँ 'चैक्स' होती है, वहाँ 'च्वॉइस' होती है। इस बार सर्द मौसम में आपके पास चैक्स और च्वॉइस दोनों हैं। सर्दियों में युवाओं के लिए विशेष तौर पर कई ब्रांडेड कंपनियों ने अपने 'विंटर कलेक्शन' में चैक्स के डिजाइनर जैकेट, डिटेचेबल फर वाले जैकेट, श्रग्स व लाँग जैकेट लांच किए हैं जिन्हें पहनकर न्यू ईयर की पार्टी में आपकी चाल और अंदाज दोनों ही बदल जाएँगे और आप कह उठेंगे 'वाऊ, इट्स हॉट'।

चैक्स प्रिंट अब 'फैशन' का पर्याय बन चुकी है। कल तक चैक्स प्रिंट केवल बड़े-बुजुर्गों या पुराने जमाने के अभिनेताओं की शर्ट में ही नजर आती थी लेकिन अब यह प्रिंट युवाओं के शर्ट, टी-शर्ट, साड़ी, पैंट, जैकेट, पर्स, फुटवियर आदि में अपनी जगह बनाकर उनकी पसंदीदा प्रिंट बन गई है।

सदाबहार प्रिंट के नाम से पहचानी जाने वाली चैक्स की खासियत यह है कि इसे सीधा करो तो भी फैशन है और आड़ा-तिरछा करो तो भी फैशन है। कुछ इसी तरह का फंडा अपनाकर फैशन डिजाइनरों ने इस प्रिंट को गोल-गोल घुमा-फिराकर अपने कलेक्शनों में कई प्रयोग किए हैं। हाल ही में विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक में भी रोहित मित्तल के कलेक्शन में चैस की ब्लैक एंड ह्वाइट चैक्स प्रिंट पर मनमोहनसिंह की मुस्कुराती तस्वीर ने खूब सुर्खियाँ बटोरी थीं।

चैक्स जैसा कोई नहीं :
चैक्स प्रिंट सर्दियों में खासकर युवाओं का 'स्टाइल स्टेटमेंट' बन जाती है। यह एक ऐसी प्रिंट है जिसे एक बार जो पहनता है, वह व्यक्ति लंबे समय तक इस प्रिंट के मोह से स्वयं को जुदा नहीं कर पाता है। आपकी वार्डरोब में भी कहीं न कहीं साड़ी, सूट या शर्ट में यह प्रिंट जरूर होगी। चैक्स के बारे में फैशन गुरु यह भी कहते हैं कि शर्ट में बारीक चैक्स और जैकेट में बड़ी चैक्स का कोई सानी नहीं है। इन्हें जब भी और जैसे भी आप पहनें, यह आपको भीड़ से जुदा व अलहदा बना देगी।

ब्ल्यू, पिंक, ब्लैक हैं हॉट :
सर्दी का मौसम फेस्टिव सीजन है। 'क्रिसमस' सेलिब्रेशन तो जारी रहेगा और 'न्यू ईयर पार्टी' युवाओं के लिए सेलिब्रेशन का एक अच्छा बहाना होती है। इसके लिए कई दिनों पहले से ही युवा पार्टी अरेंजमेंट व पार्टी वियर ड्रेस का चयन करने में लग जाते हैं।

सर्दियों में चैक्स प्रिंट का सर्वाधिक चलन अमेरिका में होता है। भारत में भी कोट व जैकेट में चैक्स प्रिंट का ट्रेंड अमेरिकन स्टाइल से ही प्रभावित है। इस बार न्यू ईयर पर युवाओं के लिए खासतौर पर बाजार में ब्लू, पिंक, ब्राउन, यलो, परपल, ब्लैक आदि रंगों में चैक्स के जैकेट उपलब्ध है जिन्हें पहनकर आप पार्टी में दोस्तों की वाहवाही लूट सकते हैं तथा अपनी पर्सनॉलिटी को निखार सकते हैं।

चैक्स के जैकेट और लाँग कोट :
चैक्स के लाँग कोट लड़के व लड़की दोनों को सूट करते हैं। मोटे लोगों के लिए दुबला दिखने के लिए चैक्स के लाँग कोट एक बढ़िया विकल्प हैं। आप इसे जिंस, लैगिंग्स, कैप्री या साड़ी पर भी ट्राय कर सकते हैं। फैशन में इठलाती युवा लड़कियों के लिए बाजार में खासतौर पर चैक्स प्रिंट के श्रग्स उपलब्ध हैं जिसे आप अपने मनचाहे शर्ट या टी-शर्ट पर पहन सकती हैं।

इसी के साथ ही चैक्स के डिटेचेबल फर वाले जैकेट आपकी पर्सनॉलिटी को अट्रेक्टिव बना देंगे। इसे पहनकर आपकी चाल व अंदाज दोनों ही बदल जाएँगे। आप चाहे तो इन जैकेट को विद फर पहन सकते हैं और चाहे तो विदाउट फर। इस बार चैक्स के जैकेट्स में फर के साथ कई तरह के प्रयोग किए गए हैं जिससे ये जैकेट्स युवाओं के लिए खास बन गए हैं।

किसी जैकेट में फर का खूबसूरत फ्लॉवर है तो किसी में फर की चौड़ी या सँकरी कॉलर। इन जैकेट्स पर लैदर व जैकेट के सम चैक्स प्रिंट वाले खूबसूरत बेल्ट इन्हें खास बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ते। तो क्यों न इस सर्द मौसम में चैक्स के जैकेट पहनकर आप भी तैयार हो जाए न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए।

चैक्स बदले अंदाज :
रेनेसां कॉलेज में बीकॉम फाइनल ईयर की स्टूडेंट जूही मेहता मानती हैं कि चैक्स एक ऐसी प्रिंट है, जो कभी आउटडेटेड नहीं होती। यदि आप चेंज चाहते हैं तो चैक्स आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। चैक्स को पहनकर आपको कभी बोरियत महसूस नहीं होगी। आप एक बार इस प्रिंट को पहनेंगे तो बार-बार इसकी डिमांड करेंगे।

फैशनेबल कपड़ों के शोरूम ग्लोबस में काम करने वाली चाँदनी चौधरी को श्रग्स में चैक्स प्रिंट खूब लुभाती है। चाँदनी की मानें तो श्रग्स में चैक्स प्रिंट लाजवाब है। चैक्स के श्रग्स को आप ट्यूब टॉप, हॉल्टर नेक टॉप आदि के साथ पहनकर फैशनेबल लुक पा सकती हैं। इसे वियर करना भी आसान है और इसे पहनने के बाद आपका लुक भी बढ़िया हो जाता है।

यदि हम शुभांगी बिल्लावल की मानें तो चैक्स एक ऐसी प्रिंट है, जो हर लड़की की फर्स्ट च्वॉइस होती है। कैजुअल और रफ एंड टफ लुक के लिए युवा एक बार चैक्स को जरूर ट्राय करते हैं। पार्टी के लिए चैक्स के लाँग टॉप बेस्ट च्वॉइस हैं।

कुछ टिप्स खास आपके लिए :
यदि आप चैक्स के लाँग जैकेट/ कोट पहनते हैं तो उसके साथ हाई हील शूज पहनें।

चैक्स के जैकेट के साथ मफलर आपकी पर्सनॉलिटी में चार चाँद लगा देगा।

कैजुअल लुक के लिए चैक्स के जैकेट के साथ स्कीन टाइट जिंस पहनें।

चैक्स के श्रग्स को प्लेन ट्यूब टॉप के साथ पहनें। इससे श्रग्स का लुक अच्छा आएगा।

चैक्स के जैकेट के साथ ब्लैक या ब्राउन हैट आपको भीड़ से जुदा व स्टाइलिश लुक देगा।