युवा सर्वे (26 जनवरी 2012)
खुला हाथी लाख का, बंद हाथी सवा लाख का
राहुल, माया और उमा जैसे दिग्गज नेताओं के त्रिकोणीय घमासान ने यूपी में चुनावी दंगल को मजेदार बना दिया है। इस राज्य के मतदाताओं पर मायावती का जादू इस कदर छाया है कि चुनाव आयोग द्वारा माया के कैद किए गए हाथी भी चुनाव में माया के लिए शुभंकर प्रतीत हो रहे हैं। यूपी चुनाव में आखिर किस पार्टी की झोली में कितनी सीटें आएँगी, यह तो मतदान के परिणाम ही बताएँगे। फिलहाल यूपी चुनाव से संबंधित कुछ सवालों के जवाब जानने के लिए हमने बात की शहर के 50 युवाओं से... । प्र. क्या आपके अनुसार इस बार यूपी में भ्रष्टाचार राजनीतिक दलों का प्रमुख चुनावी मुद्दा होगा? हाँ 38 नहीं 12 प्र. क्या मायावती दोबारा यूपी की मुख्यमंत्री बन पाएगी? हाँ 45 नहीं 5 प्र. मायावती के चुनाव चिह्न हाथी को ढँकना क्या चुनाव आयोग का सही फैसला है? हाँ 4नहीं 46 प्र. क्या बीजेपी द्वारा उमा भारती को यूपी चुनाव में उतारना भाजपा का सही कदम है? हाँ 48 नहीं 2 प्र. यूपी सरकार पर की गई राहुल गाँधी की लगातार तीखी बयानबाजी क्या माया की जीत में अवरोध बन सकती है? हाँ 0 नहीं 50