• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. युवा
  4. »
  5. आलेख
Written By ND

नजर में खिलते गुलाब

- गायत्री शर्मा

नजर में खिलते गुलाब -
ND
जब नजरों से नजरें मिलती हैं तो हजारों गुलाब खिल जाते हैं और साँसें महकने लगती हैं। मन आसमान में उड़ता है तो राहों में पंखुरियाँ बिछ जाती हैं। पूरी दुनिया चहचहाने लगती है, नजरें तो वही रहती हैं, बस सारे नजारे बदल जाते हैं।

एक रिश्ता जो विश्वास के जल से सिंचित और खुशियों के मधुमास से पल्लवित होता है। वह अतिशय कोमल रिश्ता प्यार है, जिसमें न उम्र की दरकार होती है और न जाति का बँधन। उसमें होती है दिल से दिल तक पहुँचने वाली एक गुमनाम आवाज, जो लफ्जों के बगैर ही अभिव्यक्ति में पूर्ण है। छुअन के बगैर प्रेम के गर्म अहसासों से भरी है। जो भर देती है प्रेमियों की चाल में नया अंदाज, अदाओं में शोखी और नजरों में चंचलता। प्यार, न्योता है सौंदर्य से शृंगारित खुशियों के आगमन का।

यह जीवन को ऐसी काव्यात्मक अभिव्यक्ति देता है, जिससे प्रेमियों को प्रकृति में अपने ही समरूप के दर्शन होते हैं और उनके लिए हर मौसम मिलन, विरह और प्रेम का मौसम बन जाता है। प्यार को शब्दों में बयाँ करना तो मुश्किल है, परंतु दो अजनबियों को आकर्षण के चुंबक से खींचने वाला प्यार हवा का वह झोका है, जो प्रेमियों को अपनी चपेट में ले उनकी जिंदगी बदल देता है। नफरत को प्रेम में बदलने वाले प्रेम का गर्म मोम जब जीवन के साँचों में ढलता है तो इस मोम से गढा हर किरदार ऊर्जावान, जीवंत और चिरायु हो जाता है।

उम्र से परे है प्यार
कुछ युवा यह मानते हैं कि प्यार के अलग-अलग रूप होते हैं। प्यार केवल प्रेमियों में ही नहीं होता है, बल्कि आप अपने से बड़े या अपने से छोटों से भी प्यार कर सकते हैं और इस खास दिन उनके प्रति अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। हालाँकि ऐसा प्यार आदर व स्नेह से मिश्रित होता है। अंजलि माहेश्वरी के लिए अब तक का उनका पहला और आखरी प्यार उनका परिवार है, जिनके साथ वह प्यार का यह खास दिन यानी कि वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करना चाहती है। अंजलि की मानें तो यदि कपल लड़का- लड़की होते हैं तो मैं और मेरे पापा परफेक्ट कपल हैं, जिनके साथ मैं अपना वेलेंटाइन डे मनाना पसंद करूँगी।

प्यार के लिए खास दिन
गुनगुनी धूप वाली मीठी सर्दी का मौसम वसंत प्रेमियों के लिए प्यार का मौसम होता है। वेलेंटाइन डे की बाट जोहते प्रेमी युगल वसंत के आगाज के साथ ही अपने साथी को प्रपोज करने के नए-नए तरीके खोजना शुरू कर देते हैं। वैसे तो साल के बारह महीने प्रेमियों के लिए प्रेम की बारिश में भीगने के महीने होते हैं, लेकिन फरवरी माह में आने वाले वेलेंटाइन डे के आगे उनके लिए साल का हर माह व हर दिन फीका-सा है। वेलेंटाइन डे पर ही प्यार के इजहार के बारे में तनुश्री श्रीवास्तव का कहना है कि टीन एज में युवाओं का प्यार के पचड़े में पड़ना कोई नई बात नहीं है। आकर्षण से शुरू हुआ प्यार समय ढलने के साथ ही परिपक्व भी होता जाता है।

यदि आप किसी से प्यार करते हैं और उससे अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो वेलेंटाइन वीक आपके प्रेम की अभिव्यक्ति के लिए एक बेहतर समय है। प्रीति डेरिया का मानना है कि वेलेंटाइन डे प्रेमियों के लिए साल का एक विशेष दिन होता है। यदि आप अपने जीवन में खास जगह रखने वाले प्रेमी को कुछ स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो इस दिन आपको उसके सामने बेझिझक अपने प्यार का इजहार कर देना चाहिए।

हर साल बदलता है वेलेंटाइन
एक-दूसरे की देखादेखी भी बहुत से युवा वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं और अपने दोस्तों को फूल, चॉकलेट या गिफ्ट देकर खुश करते हैं। इनमें से कुछ युवाओं के वेलेंटाइन हर साल बदल जाते हैं और कुछ युवाओं के े लिए एक से अधिक दोस्तों के साथ यह दिन सेलिब्रेट करना टाइमपास करने का एक अच्छा बहाना होता है।

दो टुक शब्दों में अपनी बात कहने वाले बिंदास युवा दिलप्रीत सलूजा के अनुसार प्यार का रिश्ता यदि चले तो सालों तक चल सकता है और यदि नहीं चले तो सुबह से शाम में ही ब्रेकअप हो जाता है। चूँकि जिसके साथ मैं दो साल से वेलेंटाइन डे मनाता आ रहा हूँ। उससे अब मेरा ब्रेकअप हो गया है, इसलिए मैं इस वेलेंटाइन पर अपने लिए नए वेलेंटाइन की तलाश कर रहा हूँ।

क्या कहते हैं इंदौरी युवा
* 43% युवा अपने प्रेमी को भावी जीवनसाथी बनाना चाहते हैं।
* 25% युवा अपने प्यार के लिए परिवार का विरोध करने को तैयार है।
* 60% युवाओं को आज भी अपना पहला प्यार याद है।
* 43% युवाओं के अनुसार प्यार ही दोस्ती है।

वेलेंटाइन स्पेशल
9 फरवरी : चॉकलेट डे
10 फरवरी : टेडी डे
11 फरवरी : प्रॉमिस डे
12 फरवरी : किस डे
13 फरवरी : हग डे
14 फरवरी : वेलेंटाइन डे