गुरुवार, 14 अगस्त 2025
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. बालाघाट
Written By Naidunia
Last Modified: बालाघाट , शनिवार, 28 जनवरी 2012 (02:00 IST)

सोने-चांदी के जेवरात चोरी

अपराध
बैहर निवासी अम्बिका प्रसाद पिता चिंतामनी त्रिपाठी के घर से अज्ञात चोरों ने करीब 38,500 रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए हैं। अम्बिका प्रसाद की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्घ 457, 380 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि 24 जनवरी की रात में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए हैं। इसकी शिकायत 26 जनवरी को थाने में दर्ज कराई गई है। इसी तरह कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम लखनवाड़ा निवासी हुकलकन पिता टीकाराम पटले के घर का ताला तोड़कर करीब 42 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए हैं। हुलकन पटले ने ग्राम के ही निवासी रिजेश पिता हेमनलाल ठाकरे पर संदेह व्यक्त करते हुए उसके विरुद्घ शिकायत दर्ज कराई है।