Last Modified: इंदौर ,
गुरुवार, 12 जनवरी 2012 (12:59 IST)
अमान परिवर्तन के लिए संपूर्ण राशि देने की मांग
सामाजिक कार्यकर्ता विमल झांझरी ने 2012-13 के रेल बजट में इंदौर-महू-खंडवा रेलपथ के अमान परिवर्तन के लिए संपूर्ण वित्तीय प्रावधान किए जाने की मांग की है। श्री झांझरी, मालवा चेंबर ऑफ कामर्स के कार्यकारी सचिव विमल कोरिया, वित्तीय सलाहकार हेमंत नांदेचा ने संयुक्त रुप से विज्ञप्ति जारी की है। इसमें रेलमंत्री से मांग की गई है कि इंदौर-महू-खंडवा रेलपथ के अमान परिवर्तनन कार्य को तेज गति से किया जाना जरुरी है। इससे उत्तर-दक्षिण के मध्य एक मुख्य और दो समानांतर बड़ी लाईन के रेल मार्ग उपलब्ध होंगे। इससे समय और किराए की भारी बचत होगी। रेल मंत्री को लिखे पत्र में सुझाव दिया गया है कि इंदौर-खंडवा छोटी लाइन के यूनीगेज पूर्ण होने तक उसे ध्वस्त नहीं किया जाए।