शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. बुरहानपुर
Written By Naidunia
Last Modified: बुरहानपुर , गुरुवार, 10 नवंबर 2011 (10:03 IST)

वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ -
मंगलवार को शाहपुर पुलिस ने अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके दो सदस्यों को पकड़ लिया। उनके पास से चोरी का ट्रैक्टर, कुट्टी मशीन सहित 4 मोटरसाइकिलें मिली हैं। पकड़े गए दोनों चोर महाराष्ट्र के जलगाँव जिले की बोदवड़ तहसील के हैं। आरोपियों से पूछताछ चल रही है।


मिली जानकारी अनुसार रविवार मध्य रात्रि शाहपुर में फोफनार मार्ग पर खडे सुनील डहाके का ट्रैक्टर व कुट्टी मशीन चोरी चली गई थी। सोमवार को चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने सोमवार मध्य रात्रि इच्छापुर मार्ग पर संदिग्ध स्थिति में मिले दो व्यक्तियों से पूछताछ की तो उन्होंने ट्रैक्टर-कुट्टी मशीन सहित मोटरसाइकिलें चोरी करना स्वीकार किया।


निरीक्षक प्रदीपसिंह राणावत ने बताया कि पुलिस ने प्रदीप पिता बाबूराव पाटील व भागवत पिता उखा पाटील दोनों निवासी ग्राम राजुर, तहसील बोदवड़ को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का ट्रैक्टर-कुट्टी मशीन सहित 4 मोटरसाइकलें जब्त की हैं। चोर बुरहानपुर जिले से चुराकर ले गए वाहनों को महाराष्ट्र ले जाकर उनकी नंबर प्लेट बदलकर बेच देते थे। इससे पुलिस को चोरी गए वाहनों को तलाशने में बड़ी दिक्कतें आ रही थी। श्री राणावत ने बताया कि चोरों ने ग्राम इच्छापुर के रामभाउᆬ मराठा, अडगाँव के चंद्रकांत एकनाथ महाजन तथा अन्य दो स्थानों से चुराई गई मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।