मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. महिला दिवस
  4. Poem On Women

पाखी - भर ले अपनी उड़ान

पाखी - भर ले अपनी उड़ान - Poem On Women
देर न कर जाग तू, भर ले अब उड़ान तू
आग है जो अंदर तेरे, उसको अब जल तू
 
खुद को पहचान तू, 
शक्ति है, तू देवी है, शेरनी है तू, 
अपने अंदर की ताकत से, खुद को जीत ले तू
देर न कर जाग तू, भर ले अब उड़ान तू
 
जननी है, माता है तू, 
सहेनशक्तिशाली है तू, 
हर दर्द से लड़कर, खुद को नया जीवन तो दे तू, 
देर न कर जाग तू, भर ले अब उड़ान तू
 
रहा दिखाए, सबको चलना सिखाए 
कदम कदम साथ निभाए तू, 
अब हर बेड़ी को तोड़ कर, एक कदम तो बढ़ा तू
देर न कर जाग तू, भर ले अब उड़ान तू
देर न कर जाग तू, भर ले अब उड़ान तू
ये भी पढ़ें
साहसी महिला से बनता है शक्तिशाली समाज