बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. आलेख
  4. karwa chauth thali decoration ideas
Written By

Karwa Chauth Thali Decoration Ideas: घर पर सजाएं सुंदर करवा चौथ थाली

karwa chauth thali decoration ideas
karwa chauth thali decoration ideas
करवा चौथ का व्रत मैरिड वुमन के लिए बहुत खास और शुभ होता है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार के साथ करवा चौथ की थाली भी सजाती हैं। व्रत के साथ इसकी थाली भी बहुत महत्वपूर्ण होती है। आप करवा चौथ को खास बनाने के लिए अपनी थाली को सुंदर तरीके से सजा सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ सुंदर पेपर, गिफ्ट पेपर, हैंगिंग, साड़ी या सूट की सुंदर लेस, फेविकोल और केंची की ज़रूरत होगी। चलिए जानते हैं इन karwa chauth thali decoration ideas के बारे में...
karwa chauth thali decoration ideas

1. यह थाली करवा चौथ के लिए बहुत स्पेशल है। आप इस तरह के पैटर्न वाले कपड़े से अपनी थाली को डेकोरेट कर सकते हैं। कपड़े को चिपकाने के लिए आप फैब्रिक ग्लू या गन ग्लू का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आप इस पैटर्न में कोई गिफ्ट पेपर भी ले सकते हैं। ध्यान रहे कि इस तरह की हैंगिंग हलकी हो जिससे थाली भारी न लगे।
karwa chauth thali decoration ideas

2. यह काफी क्रिएटिव और यूनिक थाली है। इस तरह की फोटो का प्रिंट निकालकर, उसे गोल शेप में काटकर लगा सकते हैं। साथ ही आपको इस तरह के मोतियों वाले स्टीकर बाज़ार में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह की थाली में आप अपनी भी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं। आप कलर पेपर की मदद से बाकि आइटम को सजा सकते हैं। आपको इस तरह का गोल्डन पेपर बाज़ार या स्टेशनरी शॉप पर मिल जाएगा। 
karwa chauth thali decoration ideas

3. इस सुंदर थाली को सजाने के लिए आपको मोतियों की ज़रूरत होगी। आप मोतियों की माला भी इसमें इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह की हैंगिंग आपको बुटिक या टेलर की दुकान पर मिल जाएगी। साथ ही थाली की हैंगिंग बनाने के लिए आप डायरेक्ट लेस पर इसको चिपका या सिल सकते हैं। फिर लेस को थाली पर चिपका दें। 
karwa chauth thali decoration ideas

4. इस करवा चौथ 2023 आप इस सुंदर थाली को डेकोरेट कर सकते हैं। इस तरह की थाली के लिए आप साधारण लाल रंग का पेपर लें। इस तरह के मोतियों और बिंदी वाले स्टीकर आप स्टेशनरी शॉप से ले सकते हैं। आप इसमें गोल आकार के छोटे छोटे कांच भी लगा सकते हैं। इस थाली को आप स्टीकर और अपनी क्रिएटिविटी की मदद से सजा सकते हैं। 
karwa chauth thali decoration ideas

5. यह थाली काफी सिंपल और सुंदर है। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत की ज़रूरत नहीं है। इसे आप मोती वाले स्टीकर की मदद से सजा सकते हैं। आप अपने डिजाइन के अनुसार इस थाली को डेकोरेट कर सकते हैं। आप थाली को डायरेक्ट कलर भी कर सकते हैं या पेपर चिपका सकते हैं।