मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. आलेख
  4. how to clean your glasses
Written By

अपने चश्मे को इस प्रकार से साफ करेंगे तो नहीं आएंगे स्क्रेच

फैशन टिप्स
आपका चश्मा धूप का हो या नंबर वाला, ये दोनों ही इस्तेमाल करते हुए गंदे हो जाते हैं। इन पर धूल और गंदगी जमा हो जाती है, जो दिखाई नहीं देती, इसलिए इन्हें बीच-बीच में सही तरीके से साफ करते रहना बहुत जरूरी होता है। आमतौर पर लोग अपने चश्मे और लेंस को साफ करने का जो तरीका अपनाने हैं वह बिलकुल ही गलत होता है।
 
कई लोग अपने मुंह से सांस लेंस पर छोड़कर उसे साफ करते हैं तो कुछ लोग अपने शर्ट या दुपट्टे से ही लेंस व चश्मा साफ कर लेते हैं। इन दोनों ही तरीकों से आपका चश्मा साफ होने के बजाय और अधिक गंदा ही होता है और स्क्रेच आने की संभावना भी होती है। तो आइए, आपको बताते हैं चश्मे को साफ करने का सही तरीका :
 
1. अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन से धो लें।
 
2. हैंडवाश या किसी लिक्वीड सौप कि एक-एक बुंद दोनों लेंस पर डालें।
 
3. अब अपने साफ हाथों से पूरे लेंस व किनार और कोनों को साफ करें।
 
4. धीमें से बहते हुए पानी में चश्मे को धो लें।
 
5. अब आखिर में जिस तरह के कपड़े का टुकड़ा अपने सभी ऑप्टिकल की दुकानों पर देखा होगा या जो आपके नंबर वाले चश्में के साथ बॉक्स में आया होगा उससे अपने गीले चश्मे को अच्छी तरह से पूछ लें।