सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. फैशन
  4. precautions while using hair dryer
Written By

बालों पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं, तो हो जाएं सावधान, पढ़ें 7 जरूरी बातें

बालों पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं, तो हो जाएं सावधान, पढ़ें 7 जरूरी बातें - precautions while using hair dryer
जरा बचकर करें हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बहुत सी लड़कियां नहाने के बाद बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं और कभी पार्लर जाने पर नई हेयर स्टाइल बनवाना हो तो पार्लर वाली लड़कियां भी आपके बालों को नया हेयर स्टाइल देने के लिए उन पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते और करवाते हुए आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते  हैं?
 
यदि आपको हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना जरूरी ही हो, तो आप करें लेकिन साथ ही आपको इससे होने वाले नुकसान से भी बचना हो तो आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है।
 
आइए जानते हैं वे बातें, जो आपको हेयर ड्रायर इस्तेमाल करने से पहले मालूम होनी चाहिए-
 
1. हेयर ड्रायर का अधिक इस्तेमाल करने से आपके बालों की प्राकृतिक सुंदरता छीन जाती है। वहीं इसके रोजाना इस्तेमाल से बालों में डैंड्रफ की समस्याएं बढ़ सकती है और बाल रूखे व बेजान होकर टूटने लगते हैं।
 
2. हेयर ड्रायर से निकलने वाली हीट आपके बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाती है और बालों को दो मुंहा भी बनाती है।
 
3. हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते वक्त आपको इसे आपने बालों से 6 से 9 इंच की दूरी पर रखना चाहिए। हेयर ड्रायर को पास बालों के ज़्यादा पास में रखकर इस्तेमाल करने से बालों में रूखापन बढ़ जाएगा और वे जल्दी टूटने भी लगेंगे।
4. हेयर ड्रायर प्रयोग करने से पहले बालों में नरिशमेंट सीरम लगा लें ताकि ड्रायर की हीट से बालों को ज्यादा नुकसान भी न पहुंचे और बाल मुलायम हो सकें।
 
5. आपके बालों के प्रकार के अनुसार ही हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना बेहतर होगा। जैसे कि बाल कर्ली हैं, रूखे हैं, सॉफ्ट हैं या सिल्की हैं, इसके अनुसार आपको तापमान या फिर समय की आवश्यकता होगी।
 
6. रूखे बालों में जितना हो सके कम ड्रायर का इस्तेमाल करें। कोल्ड ड्रायर का इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें आयन ज्यादा होते हैं जो पॉजिटिव होते हैं और हवा में हीट कम होती है।
 
7. अगर आपके लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल जरूरी है तो बालों की रेगुलर ऑयलिंग करें, ताकि बालों को पर्याप्त पोषण मिल सके।

ये भी पढ़ें
क्या आपका पेट भी भरा भरा रहता है? हियेटल हर्निया हो सकता है इसका कारण