मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. व्हाट्‍स एप की दुनिया
  4. types of friends in office

ऑफिस में काम के साथ लफंडर दोस्त मुफ्त! मुफ्त! मुफ्त!

ऑफिस में काम के साथ लफंडर दोस्त मुफ्त! मुफ्त! मुफ्त! - types of friends in office
अक्सर कोई भी कंपनी ज्वाइन करने से पहले मन में डर रहता है कि कैसे अपने सीनियर्स के साथ एडजस्ट करेंगे पर अगर आपको आपके ही जैसे कुछ नालायक दोस्त मिल जाएं फिर तो आप लाखों रुपए की दूसरी नौकरी को भी ठुकरा देंगे। जानें क्या ऐसे ही हैं आपके भी दोस्त -  

 
 
1. कुर्सी पर बैठने से पहले ही आपके खाने का डब्बा छीन लिया जाता है और जब तक वो खत्म ना हो जाए तब तक वो आपको जानते भी नहीं की "आखिर हैं कौन आप"। 
 
2. आपके ही डेस्कटॉप से बॉस को उल्टा सीधा कुछ भेज देते है और फिर इतने भोले बनते है जैसे "दूध के धुले हो"। 
 
3. आप अगर लेट आए हो तो एक डायलॉग पुरे ऑफिस में चिल्ला कर ज़रूर मारेंगे कि "तुम कल के लिए जल्दी आ गए हो"। 
 
4. इनकी हरकतों की वजह से आसपास वाले अपनी जगह बदल लेते हैं। 
 
5. कैंटीन में उधारी नहीं चुकाते और कैंटीन वाला आर्डर भी नहीं लेता है इनका। अरे यही नहीं अगर वो पैसे मांगे तो बोलते हैं "हम गरीब हैं पैसे है ही नहीं"। 
 
6. अलग और घटिया बहाने बना कर सब एकसाथ ऑफिस से कल्टी मारते हैं और फिर अगले दिन आकर साथ में डांट खाते हैं। डांट पड़ते वक्त इन्हें प्राउड भी फील होता है।  
 
7. हर रोज़ कैंटीन में कोई एक बकरा या बकरी इनका शिकार होता है। 
 
8. अपना टिफिन तो ठूसते ही हैं साथ में पड़ोस वालों से भी भरपूर लूट मार करते हैं। 
 
9. ऑफिस के सीनियर सिटिज़न्स में तो इन्होंने जवानी का जोश जगा दिया है। 
 
10. जब बात हो लड़ाई की तो ये कुत्ते, बिल्ली, बन्दर सबको मात दे देते हैं। 
 
11. ये तो वाशरूम भी साथ ही जाते हैं। 
 
12. बातचीत तो ऐसे करते है मानो बिटिया के ब्याह की प्लानिंग कर रहे हों। 
 
13. अगर दोस्त ऑफिस ना आए तो लगता है पूरे ऑफिस में आज आप अकेले ही आए हैं। 
 
14. इनकी टेबल या ब्लॉक से आवाज़ सिर्फ तब ही नहीं आती जब ये वहां हो ना। वरना ऑफिस ये आते ही सिर्फ बात करने के लिए हैं। 
 
15. इनके फोन, मैसेजेस, बैग, हेडफोन, गॉगल, गाड़ी, मेकअप किट और यहां तक की आईकार्ड भी पर्सनल नहीं रह जाता। 
ये भी पढ़ें
टाइगर ने जो किया वो वरुण, रणबीर और रणवीर भी नहीं कर पाए