Last Modified: सीधी ,
शनिवार, 31 दिसंबर 2011 (14:49 IST)
एसडीएम ने अनुपस्थितों को दिया नोटिस
एसडीएम मझौली प्रेम शंकर शर्मा ने गत दिवस ग्राम पिड़राताल का भ्रमण कर स्कूल तथा आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता प्रभा सिंह तथा सहायिका रामकली सिंह अनुपस्थित पायी गयीं।
स्कूल में निरीक्षण के समय गुरूजी फूल कुमारी सिंह बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पायी गयीं। एसडीएम ने तीनों अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस का संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।