80 केंद्रों पर होगी संविदा शिक्षक वर्ग-3 पात्रता परीक्षा
संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 की 22 जनवरी को होने वाली पात्रता परीक्षा के लिए 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर करीब 27 हजार 882 भावी शिक्षक अधिकतर परीक्षा केंद्रों पर टाट पट्टी पर बैठकर ओएमआर सीट पर प्रश्नों को हल करेंगे। व्यापक स्तर पर होने वाली इस परीक्षा के चलते प्रशासन को बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व नकल रोकने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। व्यापमं द्वारा पहली बार बड़े स्तर पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए शहर के परीक्षा केंद्रों के अलावा तहसील स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर पहुंचना हर किसी परीक्षार्थी के लिए आसान नहीं होगा। परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी रविवार को दोपहर 12 से 2.45 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए करीब 160 पर्यवेक्षक इस परीक्षा पर निगरानी रखेंगे और नकल रोकने के लिए 8 उड़नदस्ता और 28 सहायक कॉर्डिनेटर सहित स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी वीपी अहिरवार शामिल रहेंगे। टाट पट्टियों पर बैठेंगे भावी शिक्षक, लेकर आएंगे पेपर पैड शासकीय विद्यालयों एवं अशासकीय विद्यालयों के सभी 80 परीक्षा केंद्रों पर फर्नीचर का इंतजाम नहीं है और करीब दस हजार से अधिक भावी शिक्षक टाट पट्टी पर बैठकर परीक्षा देंगे इतना ही नहीं इन परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्नों को हल करने तथा अपने उत्तर ओएमआर सीट पर गोला बनाने के लिए घरों से पैड लेकर इन परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा देंगे। इन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 पात्रता परीक्षा के लिए जिले भर में 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें शिवपुरी शहर में 36, कांकर गांव 1, सतनवाड़ा गांव 2, कोलारस नगर 2 बदरवास 2, खतौरा गांव 1, पोहरी 7, करैरा 4, नरवर 5, मगरौनी 1, पनघटा 1, पिछोर 6 तथा खनियांधाना में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 27 हजार 882 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बॉक्स- परीक्षा केंद्रों की दूरी बनेगी बाधा संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए जिले के विकासखंडों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने का सफर अभ्यर्थियों के लिए मुसीबत से भरा रहेगा। ..............................
परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय से दूरी .........................................................................................
खनियांधाना 110 किमी खतौरा 62 पिछोर 80 नरवर 45 मगरौनी 50 पोहरी 33 बदरवास 55 ............................................................................................
बॉक्स- रोल नंबर न आने से आवेदक चिंतित जिले के कोलारस विकासखंड के आवेदक परीक्षा की तिथि नजदीक आने के साथ रोल नंबर नहीं आने से चिंतित बने हुए हैं। ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष ओपी भार्गव के अनुसार जिले के 50 फीसद से अधिक परीक्षार्थियों के रोल नंबर अभी तक नहीं आए हैं और आवेदक छात्र-छात्राएं रोल नंबरों के लिए कंयुटर सेंटरों के चक्कर काटने पर विवश बने हुए हैं। श्री भार्गव ने प्रदेश की शिक्षा मंत्री एवं व्यापमं के सचिव से आवेदकों के रोल नंबर जल्द जारी किए जाने की मांग की है।