मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. इंदौर
Written By WD

सुरक्षा नहीं होने से हुआ हादसा (वीडियो रिपोर्ट)

इंदौर
इंदौर के आसपास स्थित पर्यटन स्थलों पर बीते वर्षों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तिंछापाल, चोरल व पातालपानी में हर साल हादसे होते हैं। सरकार व प्रशासन हादसों के बाद सुरक्षा इंतजामों का आश्वासन तो देते हैं पर किया कुछ नहीं जाता। किसी भी पर्यटन स्थल पर न तो लाइफ गार्ड तैनात है और ना ही ऐसे साधन जिनकी मदद से लोग अपनी जान बचा सके। लोग भी पहाड़ी, ‍नदियों के चरित्र से वाकिफ नहीं होते। यही कारण है कि पातालपानी में फिर तीन लोग अपनी जिंदगी गंवा बैठे।