• Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. बुरहानपुर
Written By Naidunia
Last Modified: बुरहानपुर , मंगलवार, 29 नवंबर 2011 (01:01 IST)

राष्ट्रीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन आज

शालेय
स्थानीय शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मंगलवार को प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया है। मुख्य अतिथि होंगे कॉमनवेल्थ 2010 में स्वर्ण पदक विजेता गुरप्रीतसिंह। अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा करेंगे। प्रमुख अतिथि होंगे वनमंडलाधिकारी अजय यादव व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रमेश भंडारी।


प्रवक्ता विजय अगनानी ने बताया कि प्रातः बालक-बालिका वर्ग में फाइनल मैच होंगे। समापन समारोह में विजेता दलों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।


हरियाणा का रहा दबदबा

सोमवार को राष्ट्रीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रातःकालीन सत्र में बालक-बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच हुए। मैच देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ थी। सोमवार को हरियाणा का दबदबा रहा। उसने बालक और बालिका वर्ग में जीत हासिल की। बालक में पांडिचेरी और बालिका में उप्र को हराया।


प्रातः कालीन सत्र में बालक वर्ग में उत्तरप्रदेश ने केरल को 25-21, 25-16, 25-17, राजस्थान ने महाराष्ट्र को 25-27, 25-15, 21-25, 25-14, 15-12, पंजाब ने कर्नाटक को 25-20, 25-15, 25-9 एवं हरियाणा ने पांडिचेरी को 25-14, 25-13, 25-12 से पराजित किया।


बालिका वर्ग में महाराष्ट्र ने आंध्रप्रदेश को 25-17, 19-25, 25-14, 25-18, हिमाचलप्रदेश ने राजस्थान को 25-17, 27-25, 25-18, हरियाणा ने उत्तरप्रदेश को 25-20, 25-16, 28-26 एवं केरल ने पंजाब को 25-16, 25-9, 18-25 व 25-14 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।