• Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. बड़वानी
Written By Naidunia
Last Modified: बड़वानी , मंगलवार, 27 मार्च 2012 (00:42 IST)

गेहूँ की खड़ी फसल में आग

फसल
नगर के राजघाट रोड पर सोमवार दोपहर गेहूँ की खड़ी फसल में आग लग गई। घटना की सूचना पर तत्काल फायर फाइटर के पहुँचने से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। इससे मामूली नुकसान दर्ज किया गया है। घटना स्थल पर तहसीलदार बीएस भिलाला, नायब तहसीलदार राजेश पाटीदार, नपा अधिकारी केएस डोडवे भी पहुँचे। नायब तहसीलदार श्री पाटीदार ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे खेत में गेहूँ कटाई के बाद नरवई जलाई जा रही थील जिसकी चिंगारी यशोमती गुप्ता के खेत में खड़ी गेहूँ की फसल में उड़ने से आग लग गई। -निप्र