• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Viral video claims Scorpion rains in Rajasthan fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 सितम्बर 2019 (12:45 IST)

क्या राजस्थान में हुई बिच्छुओं की बरसात... जानिए सच...

क्या राजस्थान में हुई बिच्छुओं की बरसात... जानिए सच... - Viral video claims Scorpion rains in Rajasthan fact check
सोशल मीडिया पर बिच्छुओं का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के एक गांव में बिच्छुओं की बरसात हुई है। कई यूजर्स ने इस वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है।
 
क्या है वायरल?
 
फेसबुक यूजर सुरेश पा‍लीवाल ने 14 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन लिखा- ‘राजस्थान के एक गांव में बिच्छू की बरसात हुई देख लो’। इस वीडियो में बहुत सारे बिच्छू एक जगह पर एक साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 1.5 मिलियन लोग देख चुके हैं और इसे 47 हजार बार शेयर किया जा चुका है।
 
 


कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को राजस्थान के नाम से ही शेयर किया है।
 
क्या है सच?
 
हमने गूगल क्रोम एक्सटेंशन InVid के जरिये वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और गूगल रिवर्स सर्च का इस्तेमाल किया, तो हमें गुजराती की एक न्यूज लिंक मिली, जिसमें वायरल वीडियो का ही स्क्रीनशॉट लगाया हुआ था। इस खबर के अनुसार, गुजरात के अहमदाबाद जिले के आनंदपुर गांव में हजारों बिच्छू एक साथ पाए गए।

यह घटना अगस्त 2019 का है, जब भारी बारिश के बाद हजारों बिच्छू एक घर में पाए गए थे। 
 
वन्य प्राणी विशेषज्ञों के मुताबिक, बिच्छू कोल्ड ब्ल्डेड जीव होते हैं, जो गरमी पाने के लिए धरती के अंदर गहरे बिलों में रहते हैं। लेकिन बारिश के दिनों में जब इन बिलों में पानी भर जाता है, तो बिच्छुओं को जान बचाने के लिए बिल से बाहर निकलना पड़ता है।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि बिच्छुओं का वायरल वीडियो राजस्थान का नहीं बल्कि गुजरात का है। ये बिच्छू बारिश के कारण बाहर आ गए थे न कि बिच्छुओं की बारिश हुई थी।
ये भी पढ़ें
...तो 2 साल तक हिरासत में रहेंगे पूर्व मुख्‍यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, केंद्र सरकार ने लगाया है सेफ्टी एक्ट