• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Neetu, Anandi, Subroto Cup Under-17
Written By
Last Updated : शनिवार, 31 अगस्त 2019 (22:08 IST)

नीतू की डबल और आनंदी की हैट्रिक से कोलकाता ने राजस्थान को 12-0 के बड़े अंतर से हराया

नीतू की डबल और आनंदी की हैट्रिक से कोलकाता ने राजस्थान को 12-0 के बड़े अंतर से हराया - Neetu, Anandi, Subroto Cup Under-17
नई दिल्ली। नीतू की डबल हैट्रिक (6 गोल) की बदौलत साई कोलकाता ने सुब्रतो कप अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को बिरला बालिका विद्यापीठ राजस्थान को 12-0 के बड़े अंतर से रौंद दिया। 
 
कोलकाता की पूल ए की इस जीत में नीतू के 6 गोलों के अलावा वर्षा ने हैट्रिक सहित 4 गोल किए। पूल ए में ही गुरुग्राम स्कूल ने हेमा के 4 गोलों की बदौलत उत्तराखंड स्कूल को 6-0 से पराजित किया। 
 
पूल बी में तमिलनाडु स्कूल ने धीरु भाई अंबानी इंटरनेश्नल स्कूल को 11-0 से हराया। तमिलनाडु के लिए आनंदी ने हैट्रिक जमाई जो टूर्नामेंट में उनकी दूसरी हैट्रिक है। इसी पूल में गोवा स्कूल ने केवी जेएनयू ओल्ड कैंपस को 6-1 से हराया।

पूल सी में बांग्लादेश ने मध्यप्रदेश स्कूल को 7-0 से, पूल डी में चंडीगढ़ स्कूल ने एयरफोर्स स्कूल बैरकपुर को 10-0 से और पूल ई में असम स्कूल ने मालदा स्कूल को 12-0 से हराया। एम नरजारी ने 2 हैट्रिक सहित कुल 7 गोल दागे जबकि ए नरजारी ने हैट्रिक सहित 4 गोल किए।
ये भी पढ़ें
दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिख रही है : मयंक अग्रवाल