शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Viral photo claims Dilip Kumar, now age 97, is almost unrecognisable
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019 (12:25 IST)

क्या इतने कमजोर हो गए दिलीप कुमार कि पहचानना हुआ मुश्किल...जानिए वायरल तस्वीर का सच...

क्या इतने कमजोर हो गए दिलीप कुमार कि पहचानना हुआ मुश्किल...जानिए वायरल तस्वीर का सच... - Viral photo claims Dilip Kumar, now age 97, is almost unrecognisable
मोहम्मद युसूफ खान उर्फ दिलीप कुमार 97 वर्ष के हो गए हैं। भारतीय सिनेमा जगत के ट्रेजडी किंग बढ़ती उम्र की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। जिसमें एक बेहद कमजोर शख्स व्हील चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का प्लाक है, जिसपर दिलीप कुमार का नाम लिखा है। इस तस्वीर में उनके साथ सायरा बानो भी हैं। कई यूजर्स ने इस तस्वीर को शेयर कर हैरानी जताते हुए पूछा है कि क्या दिलीप कुमार बीमारी की वजह से इतने बदल गए हैं कि पहचान में ही नहीं आ रहे।
 
क्या है वायरल-
 
मुंबई न्यूज नाम के ट्विटर अकाउंट इस तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'क्या ये दिलीप कुमार हैं? ये नई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। ट्रेजेडी किंग, जिसने फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया, 97 साल की उम्र में पहचानना भी मुश्किल है। उनकी पत्नी सायरा उनके साथ खड़ी हैं।'


 
क्या है सच-
 
जब दिलीप कुमार के फैंस उनकी तबियत को लेकर ज्यादा परेशान हो गए, तो लोगों का भ्रम दूर करने के लिए उनके ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया। वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया- 'प्लाक पकड़े हुए जो शख्स नजर आ रहे हैं, वो दिलीप कुमार साहब के भाई असलम खान हैं। तस्वीर में दिलीप साहब नहीं हैं।'
 


दरअसल, दिलीप कुमार को 97वें जन्मदिन के अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। ये इवेंट 11 दिसंबर को लंदन में था। लेकिन खराब सेहत की वजह से दिलीप इसमें शामिल नहीं हो सके थे। इस अवार्ड को लेने के लिए उनकी पत्नी सायरा बानो, भाई असलम खान और बहन फरीदा खान गए थे। ये तस्वीर उसी इवेंट की है।
 
अब ऐसे दिखते हैं दिलीप कुमार
 
11 दिसंबर को उनके 97वें जन्मदिन के मौके पर दिलीप कुमार ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वाले प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया था और साथ में अपनी एक फोटो भी शेयर की थी। दिलीप कुमार ने ट्वीट कर लिखा- '97वें जन्मदिन पर पिछली रात से मुझे फोन कॉल्स और मैसेज आ रहे हैं, सभी का शुक्रिया। जश्न मनाना जरूरी नहीं है। आपका बेहिसाब प्यार, लगाव और प्रार्थनाएं हमेशा मेरी आंखों में आंसू ले आते हैं।'


 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल तस्वीर में दिलीप कुमार नहीं बल्कि उनके भाई असलम खान हैं।