गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. social media claims cinema halls to reopen from October 1, fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (18:08 IST)

Fact Check: क्या 1 अक्टूबर से खुलेंगे पूरे देश के सिनेमा हॉल? जानिए सच

Fact Check: क्या 1 अक्टूबर से खुलेंगे पूरे देश के सिनेमा हॉल? जानिए सच - social media claims cinema halls to reopen from October 1, fact check
कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में मार्च से ही सभी सिनेमा हॉल बंद हैं। हाल ही में जारी किए अनलॉक-4 की गाइडलाइंस में भी सिनेमा हॉल/थियेटर्स को खोलने की इजाजत नहीं दी गई। इस बीच, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पूरे देश में जल्द सिनेमा हॉल खुलने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि 1 अक्टूबर से पूरे देश में सिनेमा हॉल फिर से खुलेगा।

क्या है सच-

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने वायरल खबर का खंडन किया है। पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि गृह मंत्रालय की तरफ से सिनेमा हॉल दोबारा खोले जाने को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

ये भी पढ़ें
‘डोनाल्‍ड ट्रम्‍प’ ने थपथपाई खुद की पीठ, कहा- ‘मोदी ने की मेरी तारीफ’