गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. SixWordHorror is tending on twitter
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 जून 2019 (15:18 IST)

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #SixWordHorror...

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #SixWordHorror... - SixWordHorror is tending on twitter
सोशल मीडिया पर आए दिन एक नया चैलेंज वायरल हो जाता है। ट्विटर पर अभी #SixWordHorror ट्रेंड कर रहा है। इस चैलेंज में आपको अपनी हॉरर कहानी 6 शब्दों में लिखनी है। विदेश में शुरू हुआ ये चैलेंज अब भारत में भी सबको क्रेजी कर रहा है। आइए देखते हैं कुछ डरावने ट्वीट्स-

@natcassidy नामक ट्विटर अकाउंट ने लिखा- बच्चों के जूते बिक रहे हैं, पैरों के साथ।



@manu18268317 ने लिखा- मैं तो बिस्तर से उठ गया, लेकिन मेरा शरीर नहीं उठा।



 @PeachyBaws लिखते हैं- वह मुस्कुराई लेकिन उसका अक्स नहीं मुस्कुराया।



ट्विटर यूजर अंकुश ढाका ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में बारिश के कारण रद्द हो रहे मैचों पर कटाक्ष करते हुए अपनी हॉरर कहानी लिखी- ‘बारिश के कारण वर्ल्ड कप फाइनल रद्द हुआ’।


इस नए ट्रेंड से पेप्सी और ixigo भी अछूते नहीं रहे।





@bintkainaat ने तो डोनाल्ड ट्रंप को ही लपेटे में ले लिया।



अब आपको बताते हैं ये चैलेंज किसने शुरू किया...

गेल सिमोन ने अपने फॉलोवर्स को चैलेंज दिया कि #SixWordHorror लगाकर डरावनी मिनी स्टोरीज लिखें। गेल सिमोन कॉमिक बुक राइटर हैं। उन्होंने डेडपूल वंडर वुमन और बैटगर्ल जैसी कॉमिक्स लिखी हैं।


क्या है आपकी 6 वर्ड हॉरर स्टोरी...