शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Does Virat Kohli make fun of Pakistan captain Sarfaraz?
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 जून 2019 (12:15 IST)

भारत-पाक मैच : क्या सचमुच कोहली ने उड़ाया पाक कप्तान सरफराज का मजाक

Virat Kohli
वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की। मैच में ओल्ड ट्रेफर्ड पर रविवार को भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 89 रनों से हराकर 'सुपर संडे' मनाया। बारिश से बाधित हुए मैच में भारत हर क्षेत्र में पाकिस्तान पर हावी रहा। इसी बीच ट्‍विटर पर एक वीडियो वायरल किया गया, जिसे लेकर कहा गया कि विराट कोहली ने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद की नकल कर उनका मजाक उड़ाया।
 
यह घटना पाकिस्‍तान की पारी शुरू होने से ठीक पहले हुई। कोहली टीम साथी केदार जाधव और कुलदीप यादव के साथ किसी व्‍यक्ति की मिमिक्री करते दिखे। उनकी मिमिक्री को देखकर जाधव और कुलदीप ठहाके लगाकर हंसते नजर आए। कोहली भी जोर-जोर से हंस रहे थे।
 
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा चल पड़ी कि कोहली पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के कप्‍तान सरफराज अहमद की नकल उतारकर हंस रहे थे। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि कोहली सरफराज का मजाक बना रहे थे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट भी आए जिनमें कहा गया कि कोहली अनुष्का की नकल उतार रहे थे।